ए सूफी म्युजिकल कन्सर्ट विद मीर मुख्तियार अली 24 को

X
By - Nagendra | IST
भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा के टाउनहॉल में 24 अप्रैल को ए सूफी म्युजिकल कन्सर्ट विद मीर मुख्तियार अली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के टिकटों से प्राप्त होने वाली राशि पारोली की श्रीकृष्ण गोशाला में दान की जाएगी।
गौरतलब है कि मीर मुख्तियार अली को शबनम विरमानी के कबीर प्रोजेक्ट से पहचान मिली। उनका गायन कबीर, मीरा और बुल्लेशाह की कविताओं का मिश्रण है। वह देश के सर्वश्रेष्ठ सूफी गायकों में से एक हैं और उन्होंने बॉलीवुड में भी गाया है। उन्होंने एआर रहमान के साथ काम किया है और कोयंबटूर में सद्गुरु के आश्रम में महाशिवरात्रि उत्सव में प्रस्तुति दी थी। वह पहली बार भीलवाड़ा में परफॉर्म कर रहे हैं।
Next Story