boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

अवैध देशी शराब के कुल 09 कार्टून के साथ एक टवेरा कार जब्त,चालक मौके से फरार तलाश जारी

अवैध देशी शराब के कुल 09 कार्टून के साथ एक टवेरा कार जब्त,चालक मौके से फरार तलाश जारी

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट पुलिस थाना देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक  सुधीर जोशी के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तथा  पुलिस उप अधीक्षक वृत्त कुम्भलगढ़ कैम्प गौमती  नरेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में पुलिस थाना आमेट सर्कल से अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब की सूचनाओं पर  थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के  द्वारा सउनि जयसिंह मय कानि, हंसराज 345 व कानि बलवीर 776 की टीम का गठन कर टीम को इस सम्बन्ध में विशेष कारगुजारी के दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मुखबीर मामुर कर सतत निगरानी रख आसूचना सकलन कर दिनांक 16.03.2023 को मुखबीर की सूचना अनुसार लोट का गुडा में नाकाबन्दी करने के दौरान समय करीबन 10:00 पीएम पर डाबला की तरफ से एक टवेरा कार आती हुई दिखी जिसको टीम द्वारा रोकने के लिये प्रयास किये पर चालक ने पुलिस नाकाबन्दी को देखकर टवेरा कार को वापिस घुमाने की कोशिश की जिस पर टवेरा कार अनियन्त्रित हो दिवार से जा टकराई। टवेरा कार चालक अन्धेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। टीम द्वारा टवेरा कार की तलाशी ली गई तो कार में कुल 09 कार्टून देशी शराब के पाये जिस पर सउनि जयसिंह द्वारा मौके पर ही घूमर देशी शराब के 09 कार्टुन को व टवेरा कार को जब्त धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया, प्रकरण में अग्रिम अनुसन्धान विशाल गवारिया उ.नि. के द्वारा किया जा रहा है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही के दौरान आमेट थाना के देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना, विशाल उ.नि. , जयसिंह. हंसराज मीणा कानी .  बलवीर सिंह ने कि ।