अजमेर (हलचल)। पुष्कर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति खंडित करने की अजमेर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों को पकडऩे की मांग की है। पूर्वांचल समिति के पुष्कर क्षेत्र के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने झुनझुनवाला को बताया कि पुलिस मुस्तैद है और जल्दी सख्त कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व समाजकंटकों ने नसीराबाद के मैन मार्केट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा भी तोड़ी थी। इस प्रतिमा को सभी समाजसेवी और स्थानीय नेताओं की मदद से पुनस्र्थापित कराया गया और झुनझुनवाला ने इसका सौंदर्यीकरण कराया। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने कहा कि पं. नेहरू की प्रतिमा को भी फिर से स्थापित किया जाएगा। उधर बताया गया है कि घटना के आरोपियों को पकड़ लिया गया है।