आकोला | गाँव पुरवातो का आकोला मे 18 नवम्बर को श्याम भक्तों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें श्री खाटू श्याम मन्दिर परिवार से अमित महाराज और श्री साँवरिया सेठ मंदिर मण्डपीया से राज महाराज पधारेंगे तथा भजन प्रस्तुतियां निशा द्विवेदी भोपाल, सती अनुष्का नोएडा दिल्ली, अजय पाटीदार मंदसौर, माया चौहान मंदसौर, लखन जांगिड़ भीलवाड़ा, मंच संचालन संजू बाबा भीलवाडा करेंगे।इसके साथ ही बाबा की जाँकी सजायी जाएगी और इत्र और पुस्प वर्षा की जाएगी और बाबा को छप्पन भोग लगाकर जन्मोत्सव मानाया जाएगा ,भजन संध्या के लिए पांडाल और सजावट का कार्य अंतिम पड़ाव पर है।सभी ग्राम व श्याम प्रेमियों मे बहुत उत्सुकता है।