भीलवाड़ा हलचल। गंगापुर थाना इलाके से नाबालिग लड़की को अगवा कर ले जानेे वाले मुख्य आरोपित के सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गंगापुर पुलिस ने हलचल को बताया कि थाना सर्किल से 5 मई को एक नाबालिग लड़की को समुदाय विशेष का युवक रईश अगवा कर ले गया था। इसे लेकर गंगापुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने रईश के सहयोगी जाशमा, भोपालसागर निवासी सोहेब अख्तर पुत्र सत्तार खां शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को अगवा कर ले जाने के बाद आरोपित रईश की सोहेब ने मदद की थी। आरोप है कि सोहेब ने रईश को अपने नाम की नई मोबाइल सिम उपलब्ध करवाई। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ में एक होटल में कमरा दिलाया था।