भीलवाड़ा हलचल। नगर विकास न्यास में रिश्वत के खेल का खुलासा होने के बाद चित्तौडग़ढ़ एसीबी ने न्यास की विभिन्न योजनाओं की जांच शुरू की है। इसी के तहत एसीबी ने न्यास को नोटिस देकर कुछ और फाइलें तलब की है।
एसीबी चित्तौडग़ढ़ के एएसपी डॉ. विक्रम सिंह रावत ने हलचल को बताया कि नगर विकास न्यास की निर्माण शाखा के तीन अधिकारी पिछले दिनों रिश्वत लेते पकड़े गये थे। इसके बाद संदेह के घेरे में आई न्यास की कुछ योजनाओं में गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच शुरू की गई है। इसी के तहत एसीबी ने नगर विकास न्यास से पटेलनगर सहित कुछ और योजनाओं की फाइलें तलब की है। उन्होंने बताया कि फाइलों के लिए न्यास को नोटिस दिया गया है।