boltBREAKING NEWS

माताजी एवं महादेव जी का किया अभिषेक

माताजी एवं महादेव जी का किया अभिषेक

चित्तौडगढ . वार्ड नं. 18 मीठाराम जी का खेडा , पी एण्ड टी कॉलोनी के पास, प्रतापनगर स्थित श्री शैले मल्लिकार्जुनम् एवं श्री गर्बेश्वरी माताजी का आज प्रातः 9ः15 बजे से शुभ मुहुर्त में पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार करते हुए माताजी एवं महादेव जी का अभिषेक किया आरती के बाद मन्दिर प्रांगण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस पर 51 कन्याआंे का तिलक लगा कर , माला पहनाते हुए चरण छू कर कन्याओं से आर्शीवाद लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की।
कार्यक्रम संयोजक महेश मेहता ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभानसिह आक्या, पं0 सुनिल चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, कमलाशंकर त्रिपाठी, बहादुरसिंह पंवार, परमजीत ंिसंह वधवा, देवेन्द्रसिंह सोलंकी, अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमेन अनिल सिसोदिया, नेता प्रतिपक्ष पार्षद सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, भरत जागेटिया, नरेन्द्र पोखरना, राजन माली, विशिष्ठ अतिथि कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, एसटी जिला महामंत्री पिन्टू मीणा, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनील रजक, एससी मोर्चा नगर महामंत्री जीवन केादली, नगर उपाध्यक्ष दिनेश कोदली, कार्यालय प्रमुख प्रकाश बोर्डे ने 51 कन्याओं का पूजन किया।
इस अवसर पर मोहल्लेवासी पीपी सिंह, शांतिलाल शर्मा, सुरेन्द्रसिंह राठौड, हंसराज पुरी, महेश भट्ट, संदीप बुनकर, चुन्नीलाल गुर्जर, किशन जती, शिवदत्त शर्मा, नगजीराम लौहार, गोपाल भाम्बी, घीसुलाल सेन, शिवलाल सेन, मयंक टांक, मोहनलाल बिलोची, ओमप्रकाश टंाक, राजाराम राव, सुगन मेहता, राजेश्वरी शर्मा, गीता आमेटा, भावना देरोदिया, पायल भट्ट, अंजली दशोरा, माया कंवर पंवार, पुष्पा शर्मा, भारती वर्मा, अमन , मुस्कान बानो, अनम खान, शिवानी, सिद्वी, दर्शिका, तन्नु कंवर, दिव्यांशी, लक्षिता , युक्ति, निधी, परी, मिनाक्षी, तनिष्का, कृतिका, हर्षिता, पूर्वांशी, जया, राजवी, आदि ने जन्म दिवस के अवसर पर पधारे अतिथियों का उपरना ओढा कर स्वागत किया।