भीलवाड़ा हलचल। जिले के सराणा गांव के एक युवक की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना हाइवे पर स्थित रात्याखेड़ी चढ़ाई पर हुई, जहां युवक की बाइक एक गाय से टकरा गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मांडलगढ़ थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी ने हलचल को बताया कि सराणा निवासी कालू पुत्र मगना जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका भाई लादू जाट (32) बीतीरात को बाइक पर लाडपुरा से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान हाइवे पर रात्याखेड़ा चढ़ाई पर अचानक गाय सामने आ गई। ऐसे में बाइक गाय से टकरा गई। हादसे में लादू के सिर में गंभीर चोट आई, उसे इलाज के लिए मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।