भीलवाड़ा बीएचएन। मंगरोप के एक युवक को अगवा कर बंधक बनाने के आरोप में नौ जनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मंगरोप के अमरचंद उर्फ अमरा बागरिया ने भैंसा कुंडल के बालु पुत्र नंदा बागरिया, हरदेव पुत्र बालु बागरिया, पूरण, कैलाश, ओमप्रकाश, मांडल निवासी भूरा पुत्र भैंरू बागरिया, बालु पुत्र भैंरू बागरिया, भगवानी पत्नी भूरा व रतनी पत्नी बालु बागरिया निवासी भेंसा कुंडल के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी अमरचंद का कहना है कि उसका बेटा कन्हैयालाल उर्फ काना जो ड्राईवर का कार्य करता है। वह समय-समय पर घर आता है। पिछले दिनों काना घर से गाड़ी पर जाने व शाम तक लौटने की कहकर गया जो नहीं आया। 3 दिन इंतजार करने के बाद भी जब काना नहीं आया तो उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद मंगरोप थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। उसके फोन भी नहीं लग रहा है। इस बीच, एक मौतबिर व्यक्ति ने परिवादी को बताया कि तुम्हारे पुत्र ने बालु की पुत्री नाराणी के साथ नाता विवाह कर लिया, इस लिये उन्हें झगड़ा राशि दे दो। परिवादी ने मौतबिर से कहा कि बालू व उसके परिजनों से उनकी 17-18 साल से रंजिश है। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र का आरोपितों ने अपहरण कर लिया और कहीं छिपा रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।