पेड़ से बकरियों के लिए टहनियां काटते नीचे गिरे प्रौढ़ की मौत

पेड़ से बकरियों के लिए टहनियां काटते नीचे गिरे प्रौढ़ की मौत
X

भीलवाड़ा हलचल। जिले के सेणूंदा गांव के एक प्रौढ़ की बकरियों के लिए टहनियां काटते समय पेड़ से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
करेड़ा थाने के हैडकांस्टेबल जगदीश प्रजापत ने हलचल को बताया कि सेणूंदा निवासी जगन्नाथ (45) पुत्र जगदीश प्रजापत बकरियों के लिए टहनियां काटने पेड़ पर चढ़ा। इस दौरान वह असंतुलित होकर सिर के बल नीचे जा गिरा। इससे सिर फट गया। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से प्रौढ़ ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने करेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रौढ़ जगन्नाथ का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story