भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल कस्बे से एक प्रौढ़ लापता हो गया। पुलिस प्रौढ़ की तलाश में जुटी है।
एएसआई सीपी विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि मांडल निवासी बरकत अली बिसायती 45 तीन दिन पहले बिना बताये घर से कहीं चला गया। परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। ऐसे में भाई आजाद बिसायती ने शुक्रवार को मांडल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बिसायती की तलाश शुरु कर दी।