राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। जनसभाओं से लेकर लगातार पार्टियों के रोड शो जनता को रिझाने के लिए किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान के बीकानेर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो आयोजित किया गया। खुले वाहन पर सवार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो एतिहासिक जूनागढ़ के सामने से शुरू हुआ। करीब एक घंटे चले रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी सड़क के दोनों तरफ खड़े अपार जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिनंदन करते हुए आगे बढ़ते रहे।
वहीं पीएम के रोड शो के बाद एक अनोखी तस्वीर भी देखने को मिली। भाजपा के सभी कार्यकर्ता और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मेयर सुशीला कंवर अपने हाथों में झाड़ू लेकर बीकानेर की सड़कों पर निकल पड़े। भाजपा के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर फैले पुष्प और कचरे को झाड़ू से साफ करना शुरू कर दिया। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस पूरे रूट को साफ किया, जिस पर पीएम मोदी का भव्य रोड शो निकला था।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताया कि पीएम के रोड शो को लेकर जनता का काफी प्यार मिला। रोड शो के दौरान फैले कचरे और फूलों को भी साफ करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में जनता को साफ़ सुथरा शहर मिले, इसलिए इसका ध्यान रख हम खुद सफाई कर रहे हैं। इसलिए हम सभी पार्टी के छोटे से बड़े नेताओ ने रोड शो के बाद स्वच्छता अभियान चलाया। जिससे लोगों को सुबह स्वच्छ शहर मिले और पीएम मोदी का स्वच्छता का संदेश भी प्रसारित हो। हाल ही में पीएम मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर में रोड किया था। इसके बाद स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने रोड शो के रूट पर सफ़ाई अभियान चलाया था।