भीलवाड़ा / शक्करगढ़। शाहपुरा जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। बदमाश नित नई वारदातों को अंजाम दे रहें है। बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है। जिले के अमरवासी के जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस अभी कोई सुराग भी नहीं जुटा पाई कि चोरों ने एक और वारदात को माल का खेड़ा में अंजाम देते हुये परचुनी दुकान की खिडक़ी तोडक़र 1 लाख 90 हजार रुपये चुरा लिये। दुकानदार ने इस संबंध में शक्करगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है।
जानकारी के अनुसार,माल का खेड़ा निवासी महावीर पुत्र रामपाल मीणा की घर के बाहर ही किराणा की दुकान है। महावीर रात नौ बजे दुकान बंद कर घर में चला गया। रविवार सुबह छह बजे महावीर दुकान खोलने गया तो उसे दुकान के बाहर लगी कांच की खिडक़ी टुटी मिली। महावीर, शटर खोलकर दुकान में गया तो गल्ला और तिजोरी नहीं मिली। महावीर के अनुसार, गल्ले में 20 हजार रुपये की नकदी, जबकि तिजोरी में दुकान की बचत के एक लाख 70 हजार रुपये थे। महावीर का कहना है कि तिजोरी नहीं मिली, जबकि गल्ला टुटा मिला। उसका कहना है कि रात में चोर खिडक़ी तोडक़र तिजोरी सहित नकदी चुरा ले गये। महावीर ने इस संबंध में शक्करगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है।