करौली में बुधवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहा। दोपहर बाद तेज आंधी चली और फिर बारिश-ओलों से शहर भीग गया। कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई। जिससे लोगों को एक बार फिर भीषण गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया था, बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। करौली जिले में पश्चिमी विक्षोभ के पूरी तरह सक्रिय होने से ठीक पहले मंगलवार को गर्मी ने खूब तपाया था।
बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
बुधवार दोपहर बाद से करौली, सपोटरा, मंडरायल सहित अन्य क्षेत्र के आसपास आंधी, बारिश और ओलावृष्टी हुई। तेज हवा से साथ कई जगह हल्की और कई जगह तेज बारिश हुई। इसके बाद पारा लुढ़कने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी है।