भीलवाड़ा। अग्रवाल समाज समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में सकल अग्रवाल समाज, भीलवाड़ा द्वारा भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने पर दामोदर अग्रवाल का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, पश्चिमी राजस्थान युवा अग्रवाल सम्मेलन, समाज की सभी जोन समितियां, आदर्श सेवा समिति, अग्रवाल नवयुवक मंडल, अग्रवाल महिला मंडल,अग्र सखी मंडल, अग्रसेन महिला मंडल पूर्वी जोन ,अग्रवाल बायोडाटा समिति, अग्रवाल समाज सेवा प्रन्यास,जैन अग्रवाल महिला मंडल, जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा प्रदेश महामंत्री का पगड़ी, उपर्णा पहना स्वागत एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महामंत्री राकेश अग्रवाल एवं ट्रस्टी ललित अग्रवाल, प्रेम स्वरूप गर्ग, किशन बंसल, गोपाल बंसल, पीएम बेसवाल, राकेश बूबना, मुकेश अग्रवाल, अनिरुद्ध परसरामपुरिया एवम पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागोरी, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महिला मंडल महामंत्री रितु नागौरी एवं सभी समितियां के अध्यक्ष महामंत्री एवं पधाधिकारी उपस्थित थे।