भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र पर इण्डियन फार्म फोरेस्ट्री डवलपमेन्ट कोपरेटिव लिमिटेड़ आईएफएफडीसी उदयपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कृषि आदान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सीएम यादव ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत कराते हुए नैनो यूरिया की गुणवत्ता एवं कृषि में तरल
खाद उर्वरक, कीटनाशकों के छिडक़ाव हेतु ड्रोन की उपयोगिता एवं सजीव प्रदर्शन किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर पी एस यादव उप महाप्रबन्धक आईएफएफडीसी ने रबी सीजन में प्रयुक्त होने वाले बीजों के बारे में एवं उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी तथा नैनो यूरिया व डीएपी के बारे में बताया।
लाला राम चैधरी मैनेजर इफको ने इफको द्वारा उत्पादित उर्वरकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और नैनो यूरिया व डीएपी को उपयोग करने की तकनीकी जानकारी दी। डॉ. केसी नागर, प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने रबी फसल उत्पादन हेतु तकनीकी जानकारी बीज एवं उर्वरक, खरपतवार प्रबन्धन एवं सिंचाई की विधियों को समझाया।
महेश झंवर, लेखाधिकारी ने आईएफएफडीसी एवं इफको लेखा संधारण हेतु नियम एवं फाईलिंग की प्रक्रिया समझाई। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। कनिष्ठ अधिकारी रामनिवास नेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में आईएफएफडीसी की 26 पार्टियों द्वारा भाग लिया गया तथा रबी फसल उत्पादन, नैनो डीएपी, नैनो यूरिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। केन्द्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरक छिडक़ाव का सजीव प्रदर्शन किया।