बनेड़ा ( केके भण्डारी ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनेड़ा का नगर अभ्यास वर्ग गणेश मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ । शुरुआत में जिला संयोजक रौनक हिंगड़ और नगर मंत्री हर्ष आचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई ।प्रथम सत्र में जिला संयोजक रौनक हिंगड़ द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विकास यात्रा सैद्धांतिक भूमिका व कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला और विद्यार्थी परिषद के पूरे भारत में कार्यों का वर्णन किया गया और संगठन की आचार पद्धति व परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया और अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में जिला संयोजक रौनक हिंगड़ द्वारा नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें हर्ष आचार्य को नगर मंत्री, माधु लाल खारोल, हेमराज कुमावत, महादेव गाडरी, बाबूलाल माली और अंजलि खटीक को नगर सह मंत्री, गौतम शर्मा और आर्यन सेन को महाविद्यालय प्रमुख एवं सह प्रमुख, अमन सुथार एवं मुकेश साहू को विद्यालय प्रमुख एवं सह प्रमुख, राहुल प्रजापत एवं मुकेश गुर्जर को एसएफडी प्रमुख एवं सह प्रमुख, अमन लोट एवं छोटू सिंह को खेल प्रकोष्ठ प्रमुख एवं सह प्रमुख बनाया गया ।
वही कॉलेज कार्यकारिणी में मनीष गुर्जर को कॉलेज इकाई अध्यक्ष, मैना जाट को कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष, एवं माया माली को कॉलेज छात्रा प्रमुख बनाया गया।