सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की बैठक आज सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई, सवाईपुर तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया | जिसमें बैठक भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ललित कुमार तिवाड़ी व शाहपुरा जिलाध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई | वही सर्वप्रथम सवाईपुर नव गठित तहसील का अध्यक्ष सर्वसम्मति से हरिशंकर जाट व संरक्षक अशोक कुमार पाराशर को मनोनीत करते हुये सम्पूर्ण ब्लाक की कार्यकारिणी नवगठित की | शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शैक्षिक जिला सम्मेलन भीलवाड़ा व शाहपुरा का सामूहिक ही जिला शाहपुरा अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के तत्वाधान में करने का निर्णय हुआ । बैठक में स्नेहलता काष्ट, विमलकुमार आचार्य, भगवत सिंह, दर्शन सिंह, शंकर लाल ओड, गोपाल बैरवा, सत्यनारायण शर्मा, शंकर गुर्जर, जयप्रकाश गर्ग, मुकेश ओझा, उदयलाल शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे, सभी ने अपने अपने सुझाव व विचार रखें ||