उदयपुर। मौसम खराब होने तथा विजुविलिटी कम होने से सोमवार को उदयपुर आने वाली सभी फ्लाइट रद कर दी गई। सभी को नजदीकी अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात उदयपुर के तापमान में अचानक गिरावट देखी गई और आसमान कोहरे से घिर गया था। सुबह ग्यारह बजे तक कोहरे के चलते सूरज की रोशनी भी मंद थी। इसका असर विमान सेवाओं पर पड़ा।
उदयपुर हवाई अड्डे पर नहीं हुई हवाई जहाज की लैंडिंग
कम विजुविलिटी के चलते उदयपुर आने वाले इंडिगो, स्पाइस जेट की हवाई सेवाओं को रद कर दिया गया। उदयपुर आने वाले विमान सेवाओं को नजदीकी अहमदाबाद के हवाई अड्डे के लिए भेजने के निर्देश दिए गए। इसी तरह उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से सोमवार को ना तो किसी हवाई जहाज से टेक आफ किया और ना ही किसी हवाई जहाज की लैडिंग हुई। उल्लेखनीय है कि उदयपुर का हवाई अड्डा दिल्ली के अलावा जयपुर सहित छह राज्यों से संचालित विमान सेवाओं से जुड़ा हुआ है।