boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. Bhilwarahalchal[email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

 होली खेलते लोगों पर लाठीचार्ज का आरोप, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश, सीआई ने कहा- निराधार और झूंठे हैं आरोप

 होली खेलते लोगों पर लाठीचार्ज का आरोप, पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश, सीआई ने कहा- निराधार और झूंठे हैं आरोप

 भीलवाड़ा हलचल। शहर में होली खेलते लोगों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुये प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ गोपाल शर्मा ने न्यायालय एसीजेएम 1 में इस्तगासा पेश किया है। मामले में अगली पेशी 20 मार्च को है। उधर, थाना प्रभारी गोदारा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। 
होली का ठांड तेजाजी चौक के पीछे रहने वाले गोपाल 33 पुत्र रामेश्वर शर्मा ने प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा, सुनील, उमराव व दो-तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में धारा 323, 341, 279, 326, 384, 120 बी. भादस के तहत पेश किये इस्तगासे में बताया गया है कि  7 मार्च 2023 को होली को त्यौहार होने से अभियोगी अपने दुपहिया वाहन से सूचना केन्द्र से गोलप्याऊ चौराहे की तरफ  जा रहा था जहां सामने से एक पुलिस जीप आई जिसमें धानाधिकारी कोतवाली पुष्पा कसोटिया बैठी थी, जो शांतिपूर्वक होली खेल रहे लोगो को देखते हुए निकल गई। शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके जाने के 5 मिनिट बाद ही उक्त पुलिसकर्मी हमसलाह होकर होली खेल रहे लोगों के बीच में लापरवाहीपूर्वक तेजगति से पुलिस वाहन से पीछे से आकर टक्कर मारने का प्रयास किया तथा वाहन से उतर कर  शांतिपूर्वक खेल रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। इन पुलिसकर्मियों ने दिनेश उपाध्याय, लक्ष उपाध्याय 13, रमेश कुमार माली, अक्षय ओझा, गोपाल पाण्डे, प्रशान्त सिंधी आदि  से लाठियों से मारपीट कर गाली गलीच करने लगे।  धमकी दी कि तुम सब को होली खेलना भुला देंगे।  उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा की गई अकारण मारपीट से मासुम लड़के लक्ष्य उपाध्याय के किडनी के ऑपरेशन हो रखा उस जगह गंभीर चोटे आयी , जिसका ईलाज चल रहा है।
शर्मा का आरोप है कि राजेन्द्र गोदारा व पुलिस कर्मियों द्वारा अकारण लाठी चार्ज करने पर अभियोगी ने राजेन्द्र गोदारा को कहा कि रंगो का त्यौहार होली पर शांतिपूर्वक होली खेल रहे लोगों पर आप क्यों लाठी चार्ज कर रहे हो तो  राजेन्द्र गोदारा नाराज हो गये और उसने सुनिल नाम के पुलिस कर्मी को कहा कि इसे जीप के अन्दर डालो । इस पर पुलिस कर्मी सुनिल व उमराव ने अभियोगी को घसीट कर जीप के पीछे बैठा दिया तो जीप में अभियोगी ने राजेन्द्र गोदारा को बोला कि मैने क्या अपराध किया । मैं तो एक जिम्मेदार नागरिक हूँ। आप मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हो, इस पर जीप में बैठे गोदारा ने मुक्को की मारी इसके बाद मेरे साथ जीप में बैठे पुलिस कर्मियों ने भी मेरे साथ लातो व मुक्को से मारपीट कर गाली-गलौच की। अभियोगी को कोतवाली थाने ले गये जहां से मुझे शाम को वापस छोड़ा। उक्त पुलिसकर्मियो द्वारा बिना किसी कारण पदीय कर्तव्यों से दूर जाकर शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने में अनावश्यक बाधा उत्पन्न कर बिना किसी कारण मारपीट की।  अभियोगी को धमकी दी कि हमारे खिलाफ  कोई कार्यवाही की तो तुम्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा। अभियोगी ने इस्तगासे में यह भी बताया कि उक्त घटना के विरोध में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को भी ज्ञापन दिये गए फिर भी आज दिन तक उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस इस्तगासे पर अगली सुनवाई 20 मार्च नियत की गई है।  

सीओ सिटी के निर्देश से गये थे, मेरे पास कोई डंडा नहीं था- गोदारा
इन आरोपों को लेकर प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि सीओ सिटी ने कहा कि हुडदंग और भीड़ जा रही है, उसे शांतिपूर्वक रोक कर रवाना करो। सीओ सिटी के निर्देश पर ही हम वहां गये थे।  इसके अलावा लाठीचार्ज के जो आरोप लगाये जा रहे है, जबकि  सीसी टीवी फुटेज और वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मेरे हाथ में लाठी-डंडा नहीं था। मैं,खाली हाथ गाड़ी से उतरा था। मैने किसी को डंडा नहीं मारा। वीडियो से यह बात भी गलत होती है कि मेरे कहने से पुलिसकर्मियों ने गोपाल को उठाकर गाडी में पटका, जबकि वीडियो से स्पष्ट है कि कोतवाली प्रभारी पुष्पा कासौटिया स्वयं उसे हाथ पकड़ कर जीप के पास लाई थी। उन्होंने ही उसे कोतवाली छोडऩे के लिए कहा था। उनके कहने पर ही गोपाल को कोतवाली थाने छोड़ आये थे। मेरे पर लगाये सभी आरोप झूंठें और निराधार है।