शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे हैं। आज एक और वारदात सामने आई है, जहां कस्बे के कुंडगेट इलाके में हार्डवेयर शॉप संचालक शुभम काबरा से कथित साधु सोने की अंगुठी ले उड़ा। इस घटना के बाद व्यापारी सकते में आ गये।
जानकारी के अनुसार, कुंडगेट क्षेत्र में हार्डवेयर शॉप पर व्यापारी शुभम काबरा था। शॉप पर अज्ञात साधु पहुंचा और भिक्षा की मांग की। व्यापारी ने साधु को 10 रुपये का नोट दिया। साधु ने काबरा को अपनी बातों में उलझा कर उनके हाथ में पहनी 50 हजार रुपये कीमत की करीब 9 ग्राम सोने की अंगूठी उतरवा कर अपने मुंह में डाल दी । इसका व्यापारी ने विरोध किया और उसका फोटो अपने मोबाइल में खींच लिया और पुलिस बुलाने की बात कही। साधु ने डरकर अंगूठी वापस दे दी। लेकिन कुछ देर बाद ही व्यापारी के पास रखी अंगूठी को साधु ने फिर से उसको अपनी बातों में उलझाकर उसे अपने वश में करके वापस ले ली और वहां से फरार हो गया। व्यापारी ने पूरे कस्बे में साधु की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। शुभम ने अपनी पत्नी के साथ शाहपुरा थाने पंहुचकर एफआईआर दर्ज करवाई है। उधर, साधु की यह करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब इस कथित साधु की तलाश कर रही है।