आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा, खजीना, गेगा का खेड़ा, दोवनी, रानीखेड़ा, नाहरगढ़ ,श्रीपुरा, जीवा का खेड़ा, चांदगढ़, गेता पारोली सहित क्षेत्र के गांवों तथा कस्बे में इस दिन महिलाओं ने बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर जाकर कार्तिक मास की आंवल नवमी पर आवले की वृक्ष की पूजा अर्चना की कथाएं सुनी तथा व्रत उपवास किये और परिवार की खुशहाली की कामना की ।इसके साथ ही क्षेत्र के गांवों में कार्तिक मास के अंतिम महत्वपूर्ण स्नान प्रारंभ हो गए हैं।