भीलवाड़ा । जिले में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत जिले में अब 31 जनवरी तक पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 16 दिसंबर 2022 को ऑनलाईन आवेदन पत्र लिये जाने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। योजना में आवेदन की अन्तिम तिथि बढाकर 31 जनवरी 2023 की गई है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने दी।