भीलवाड़ा हलचल। शहर के मालोला चौराहे पर हुई फायरिंग मामले में 6 दिन बाद भी शेष आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा विभिन्न संगठनों ने मंगलवार शाम प्रताप नगर थाने का घेराव कर पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुये कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी है। उधर, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
पार्षद गजेंद्रसिंह ने हलचल को बताया कि मालोला चौराहे पर 6 दिन पहले फायरिंग कर एक व्यक्ति को तीन गोलियां मारी गई थी। इस मामले में प्रताप नगर पुलिस ने 14 में से तीन ही आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस कोताही बरत रही है। इसे लेकर मंगलवार को कुंभा ट्रस्ट में मीटिंग आहुत की गई। इसमें कुंभा ट्रस्ट, करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणीसेना, प्रताप युवा शक्ति, राजपूत परिषद के सदस्यों ने भाग लिया। इस मीटिंग में निर्णय लेने के बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रतापनगर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर शेष आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग रखते हुये पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो ये संगठन कलेक्ट्रेट का घेराव कर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे और जरुरत पड़ी तो कलेक्ट्रेट पर धरना भी दिया जायेगा।
इस दौरान उम्मेदसिंह राठौड़, चतर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मणिराज सिंह, योगेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।