भीलवाड़ा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ भीलवाड़ा पर 19 नवंबर रविवार 2023 को हर वर्ष की भांति अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल एवं सह व्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव 56 भोग में काम आने वाली अलग-अलग तरह की सब्जियां लगभग 1000 kg लाये। जिससे भोग प्रसाद बनाया जाएगा गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार शाम 6:15 पर अन्नकूट 56 प्रसाद का माता लक्ष्मी, माँ दुर्गा माँ गायत्री को भोग चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात आरती के बाद सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था रखी गई है।सभी गायत्री परिजनों एवं श्रद्धालुओं में काफी उत्सुकता है जिसकी अभी से तैयारीया शुरू कर दी गई है।