भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके से नाबालिग लड़कियों के लापता होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी के चलते एक और नाबालिग लड़की लापता हो गई। पुलिस ने लड़की की मां की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, बदनौर थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी 16 साल की बेटी 17 सितंबर को शाम 5 बजे बिना बताये घर से निकल गई। जो लौटकर नहीं आई। उसकी आस-पड़ोस ओर रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। वह लाल रंग का लहंगा और लुगड़ी पहने हुई थी। उसके गले में मांदलिया और पैरों में पायजैब थे। उसका कद चार फीट और रंग गेहुंवा है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लड़की तलाश शुरु कर दी।