भीलवाड़ा BHN .विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रही सख्त चैकिंग के तहत शुक्रवार को एफएसटी ने एक और कार्रवाई को अंजाम देते हुये कार से ले जाई जा रहे सोने-चांदी की जेवर जब्त किये हैं। यह कार्रवाई भीलवाड़ा-कोटा हाइवे स्थित कोटड़ी चौराहे पर हुई। फिल्हाल कार्रवाई जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट स्थापित किये हुये हैं, जहां एफएसटी टीम जिले में प्रवेश करने व बाहर जाने वाले वाहनों की सख्त चैकिंग कर रही है। इसी के तहत कोटा हाइवे स्थित कोटड़ी चौराहे पर एफएसटी इंचार्ज अशोक कुमार, सदर थाने के दीवान जे.पी. ने कोदूकोटा से आकर शहर की ओर जाने वाली कार को रुकवाया। कार में कोदूकोटा का एक सर्राफा कारोबारी था। टीम ने कार की सघन जांच की तो उसमें लगभग 20 तोला सोने और 7 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवर मिले। यह जेवर सीज कर लिये गये। पुलिस ने संबंधित विभाग को सूचना देते हुये कारोबारी से बिल पेश करने को कहा है।