उदयपुर। आबकारी निरोधक दल ने मंगलवार को ढीकली क्षेत्र मे धावे देकर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की चार चालू भट्टी और भारी मात्रा में वाश नष्ट किया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर श्वेता फगेडीया के निर्देशन में तथा विजय जोशी आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन उदयपुर के नेतृत्व में आबकारी थाना गिरवा क्षेत्र के ढीकली तालाब के समीप धावे आयोजित किए गए। धावों के दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखें 56 प्लास्टिक ड्रमो में रखी करीब लीटर 2600 लीटर महुआ वाश उत्तेजित अवस्था में तथा चार चालू भट्टियां बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर अभियुक्त सुरेश पुत्र नाथू गमेती निवासी वाडा ढीकली के कब्जेशुदा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर रखे दो रबर ट्यूब में करीब 52 लीटर नाजायज हथकढ़ तथा शांतिलाल पुत्र खेमा गमेती निवासी कुरियों की गवाड़ी वाडा ढिंकली के कब्जे शुदा एक रबर ट्यूब में करीब 26 लीटर नाजायज हथकढ़ महुआ शराब बरामद कर आबकारी थाना उदयपुर ग्रामीण में दो अभियोग पंजीकृत किए गए । कार्यवाही में आबकारी थाना उदयपुर ग्रामीण के प्रहराधिकारी नाथू सिंह कानावत के साथ उदयपुर ग्रामीण व शहर का जाब्ता सम्मिलित रहा।