चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर जिला कलक्टर के के शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक बाहर नहीं निकलें, बेहद जरुरी कार्य होने पर ही बाहर जाएं, किसी भी आयोजन में भीड़ से बचें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें एवं कोरोना रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करें। जिला कलक्टर ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेव करते हुए इस महामारी से लडऩे में योगदान देने की अपील की है। जिला कलक्टर ने दुकानदारों से अपील कर कहा है कि बिना मास्क पहने ग्राहक को किसी भी हाल में सामान न बेचें और उसे मास्क पहनने के लिए कहें। इसी के साथ जिला कलक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भी अपील कर कहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति पूरी तरह आइसोलेट होकर रहे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।