boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. Bhilwarahalchal@gmail.com समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल bhilwarahalchal@gmail.com  7 लाख+ पाठक
  •  

संगीत संस्थान के कलाकारों ने मनाया होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम

संगीत संस्थान के कलाकारों ने मनाया होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम

भीलवाड़ा जिले के संगीत कलाकारों की संस्था श्री संगीत संस्थान द्वारा राजीव गांधी ऑडिटोरियम के पास स्थित "माहेश्वरी भवन" आरसी व्यास कॉलोनी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी सुखदेव खापा महेंद्र सेन बताया

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुई इस अवसर पर आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में संपूर्ण जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आए सैकड़ों कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत ख्यातनाम भजन गायक राजेश पारीक पहुना द्वारा गणपति वंदना एवं गुरु वंदना के साथ हुई इसके बाद राधेश्याम चाष्टा, राधेश्याम भाट, नंदलाल भाट, दिनेश अमरवासी, दीपेश विश्नावत, नारायण मेघवंशी, धर्मराज मेजा इत्यादि कलाकारों ने फाग एवं राजस्थानी लोक संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी ।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण जैसलमेर से आए प्रसिद्ध लोकनर्तक डांसर देव एवं डांसर नरेश तथा नारायण पावटिया रहे इसी के साथ भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध अभिनेता एवं लोक कलाकार सुखदेव खांपा एवं भोमाराम वैष्णव द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही कलाकारों ने भी जमकर नृत्य किया एवं अबीर गुलाल और पुष्पों की होली खेली ।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यक्ष जगदीश जागा द्वारा मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र कचोलिया का मेवाड़ी पगड़ी एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं विशिष्ट अतिथि शांति प्रकाश मोहता, चंद्रशेखर शर्मा, अभय सिंह चुंडावत, शांति लाल गुर्जर सवाई भोज आदि का स्वागत सत्कार संस्थान के पूर्व अध्यक्ष बद्री लाल गाडरी, कोषाध्यक्ष दिनेश अमरवासी, सांस्कृतिक मंत्री कैलाश साल्वी रूपाहेली, महासचिव सूरज वैष्णव द्वारा किया गया । 

कार्यक्रम के अंत में संस्थान के  महासचिव सूरज वैष्णव द्वारा सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया ।