चित्तौडगढ कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा है कि चित्तौडगढ जिले में अगर कोई सबसे बडी समस्या है तो वह है युवाओं के बेरोजगारी की है। उन्होंने कहा कि जैसे प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए अगर सरकार से कोई मंजूरी भी लानी पडी तो उसके लिए भी मैं पूरी तरह इसके लिए प्रयास कंरूगा, जाडावत शनिवार रात को विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में जनसम्र्पक के दौरान यह बात कह रहे थे।