राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि चिकित्सालय में संसाधनों व अन्य किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी व आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो ऎसे प्रयास किये जा रहे है।
डॉ. जोशी आज मंगलवार को जिले के नाथद्वारा में श्री गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल के सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने भी उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में नाथद्वारा पीएमओ डॉ. कैलास भारद्वाज, उप नियंत्रक डॉ. सतीश सिंघल, डॉ. बाबूलाल जाट, डॉ. रिद्वीकरण, समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर व शेखर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।