boltBREAKING NEWS
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

 पड़ौसी के लिए सामान लेने गये युवक पर हमला, 15 हजार रुपये छीने

 पड़ौसी के लिए सामान लेने गये युवक पर हमला, 15 हजार रुपये छीने

 भीलवाड़ा हलचल। पड़ौसी के लिए सामान लेने जाते युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर 15 हजार रुपये और गहने भी छीन लिये। प्रताप नगर पुलिस ने पीडि़त के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि कृष्णा नगर निवासी कन्हैयालाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि 15 मार्च की शाम सात-साढ़े सात बजे उसका बेटा बाबू लाल को पड़ौस में रहने वाली रामकन्या  ने बाजार से सामान लाने के लिए कहा और 15 हजार रुपये दिये। 
बाबूलाल सामान लाने के लिए बाहर निकला और थोडी दूरी पर शिवजी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि  आशु बिहारी, पीयूष , चन्द्रशेखर, सोनू व  मोनू बिहारी , लालटो, रोहित, प्रहलाद बिहारी और अन्य 5-6 लडके साजिश के तहत बाबूलाल की हत्या करने के इरादे से पहले से ही धारदार हथियार, तलवार, लोहे का पाइप, सरिया लेकर घात लगाकर बैठे थे। बाबूलाल को आडे फिरकर रोक लिया और गाली-गलौच करते हुये हमला कर दिया। इससे बाबूलाल के सिर, चेहरे, आंख के पास, पैर, पेट, कमर व शरीर के अन्य कई हिस्सों पर गम्भीर चोटें आयी। वह बेहौश हो गया। हमलावर, बाबूलाल से 15 हजार रुपये व सोने का मांदलिया लूटकर भाग गये। बाबूलाल को उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच एएसआई राजेंद्र पाल कर रहे हैं।