बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार भवानी सिंह माल के अपहरण का प्रयास हुआ।
अपहरण के मामले पर भवानी सिंह माल का कहना है कि 2 दिन पूर्व वह रात 9:30 बजे के आसपास अपने कार्यालय के आसपास बाहर घूम रहे थे, तभी कुछ कर सवार बदमाश आए और बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अनाप-शनाप बकने लगे तो भवानी सिंह ने उनका विरोध किया तो भवानी सिंह को गाड़ी में पटकने का प्रयास किया गया, जिसके चलते भवानी ने शोर मचा दिया। टोमेक पर आसपास में भीड़ भर्ती देख बदमाश फरार हो गए।