boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बसपा प्रत्याशी भवानी सिंह के अपहरण का प्रयास

बसपा प्रत्याशी भवानी सिंह के अपहरण का प्रयास

 बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र  में  बसपा उम्मीदवार भवानी सिंह माल के अपहरण का प्रयास हुआ। 

 अपहरण के मामले पर भवानी सिंह माल का कहना है कि 2 दिन पूर्व वह रात 9:30 बजे के आसपास अपने कार्यालय के आसपास बाहर घूम रहे थे, तभी कुछ कर सवार बदमाश आए और बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अनाप-शनाप बकने लगे तो भवानी सिंह ने उनका विरोध किया तो भवानी सिंह को गाड़ी में पटकने का प्रयास किया गया, जिसके चलते भवानी ने शोर मचा दिया। टोमेक पर आसपास में भीड़ भर्ती देख बदमाश फरार हो गए।