भीलवाड़ा । जहाजपुर क्षेत्र के धौड़ ग्राम के निकट एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला और बालक चौटिल हो गये। यह वाहन भाजपा प्रत्याशी के प्रचार का बताया गया है जिस पर कटआउट भी लगा है। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि महिला स्कूटी पर लोहे की जाली रखकर जा रही तभी भाजपा प्रत्याशी की प्रचार में लगी गाड़ी उधर से गुजरी जो स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गई। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद मौके से यह वाहन लेकर चले गये। घायल महिला नगर पालिका चेयरमेन की रिश्तेदार बताई गई है। दुर्घटना के बाद महिला और बच्चा मौके पर बिलखते हुए नजर आये।