boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

भाजपा ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों पर नहीं दिया ध्यान-बद्रीलाल जाट

भाजपा ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों पर नहीं दिया ध्यान-बद्रीलाल जाट


चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी बद्रीलाल जाट जगपुरा ने खेरमंगरी, बरडिया, सामंदपुरा, काजली, भमेरिया, केसरपुरा, चरपोटा पठार, साबाखेड़ा, बंबोरी, पदमपुरा खोरिया, आमला फला, चमलावदा, घोड़ावत, गोपालपुरा, रठांजना, बरखेड़ा, कनोरा, जसवंतपुरा, लालपुरा, पीलाखेड़ाा आदि गांवो का सघन दौरा किया। कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल ने जनसम्पर्क मे कहा कि कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर आदिवासी क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के लिए सरकार द्वारा नई योजना बनाकर रोजगार मुहैया कराने के साथ ही पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा। बडीसादडी विधानसभा में विगत 10 वर्षों से भाजपा विधायक होने पर भी आदिवासी गरीब मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे आदिवासी जनता द्वारा भाजपा का विरोध भी किया जा रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 36 कोमो को साथ लेकर जो विगत 5 वर्षों में किये गये विकास कार्यो को देखकर आगामी 25 नवंबर को हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को विजय बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण करने पर ग्रामीणों का बद्रीलाल जाट ने माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान धमोतर प्रधान गोपाल रावत, नंदकिशोर पाटीदार, लालचंद गुर्जर, अरुण पाटीदार, कमल सिंह गुर्जर, सरपंच उदयराम मीणा, उप सरपंच दिनेश शर्मा सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।