राजसमन्द (राव दिलीप सिंह ) जिले के आमेट सरदारगढ़ रोड स्थित घोसुण्डी बस स्टैण्ड पर विधानसभा कुम्भलगढ़ के भाजपा प्रत्याशी- विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के समर्थन में एक विशाल धर्मसभा आयोजित की गयी । उक्त सभा में खमनोर के तेज तर्रार राष्ट्रवादी संत ज्ञानानंद महाराज के साथ कुम्भलगढ़ से भाजपा उम्मीदवार विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ के पहुंचने पर जेसीबी मशीनों द्वारा रोड के दोनों और से कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर धमाकेदार ढंग से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर एक धर्म सभा आयोजित की गयी। धर्म सभा में बोलते हुए बताया कि सन 1966 में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए गोरक्षा के आंदोलन में लगे हुए करपात्री महाराज के सानिध्य में साधु संतों पर पर गोलियां चलवाई। मेरे गुरु जी ने बताया है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी ज्यादा वीभत्स कांड करवाया था कांग्रेस सरकार ने वर्षों तक शासन में रहते हुए इस कांग्रेस द्वारा हमेशा ही सनातन संस्कृति एवं धर्म को कुचलने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस शासन और भाजपा के शासन में फर्क समझने की जरूरत है ।आज 497 वर्षों के संघर्ष के बाद भी भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बन पाया । इसमें भी षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस द्वारा कोर्ट को बताया गया कि भगवान राम काल्पनिक हैं। और लगभग 30 वकीलों को खड़ा करके इसको लटकाने और भटकाने का पाप किया गया। क्या राष्ट्र के प्रति इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी । धारा 370 यदि अस्थाई थी तो इसको हटाया क्यों नहीं गया। कांग्रेस की हमेशा नीति रही है कि लूटो खाओ मस्त रहो देश को मूर्ख बनाते रहो। जबकि भाजपा शासन द्वारा एक झटके में धारा 370 हटा दी गई एवं अयोध्या में हमारे आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बड़े विशाल रूप में तैयार होने जा रहा है । इसका 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है।इसलिए सनातन संस्कृति धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा का कोई अगर विकल्प है तो वह एकमात्र पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा ने सुरेंद्र सिंह राठौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो चुनाव जीताकर विधानसभा में भेजने की अब हम सभी की जिम्मेदारी है। भारतीय जनता पार्टी को अपना मत प्रदान कर इसे मजबूत करें । जिससे सनातन संस्कृति, धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा की जा सके।
इससे पूर्व सभा में बोलते हुए कुंभलगढ़ से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया है कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी गारंटियां दे रही है । उनकी किसी गारंटी में कोई दम नहीं है। इन्होंने कहा था । कि बिजली का बिल नहीं आएगा लोगों के पास 5000 से लेकर 40000 तक के बिजली के बिल आ रहे हैं। अब वह गारंटी कहां गई। इससे पूर्व वर्ष 2018 में भी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने एक गारंटी दी थी और एक से 10 तक गिनती करके उन्होंने बताया था कि सभी किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे कर्ज माफ हुए क्या? अभी एक गारंटी की बात इन्होंने और की है ₹2 किलो गोबर खरीदने की? यह जादूगर ही समझते हैं इनकी जादूगरी कोई समझ नहीं पाएगा। लेकिन राजस्थान की जनता सब समझती है। सबको पता है कि 1 किलो गोबर में दो थपड़ी बनती है एक थपड़ी की कीमत ₹5 होती है इस हिसाब से ₹10 की दो थप्पड़ पड़ती है। और यह उसे ₹2 किलो में खरीदेंगे? लोग अपना नुकसान क्यों करेंगे ₹2 किलो में गोबर देकर? जबकि 1 किलो गोबर में दो थपड़ी बनती है इस हिसाब से उनको उसके ₹10 मिलेंगे। यह भी भ्रष्टाचार करने का एक फार्मूला है? छत्तीसगढ़ में इन्होंने किया था गोबर खरीद में भी घोटाला जबकि मारवाड़ी और राजस्थानी सब समझते हैं । यहां इनका दाव चलने वाला नहीं है। अभी कुछ दिन पूर्व इन्होंने महंगाई राहत कैंप लगाया उसमें एक थैला दिया था। जिसकी कुल कीमत लगभग ₹300 की थी। जबकि उसे थैली के प्रिंटिंग का खर्चा उनकी फोटो लगाने का कितना आया होगा या आपको सोचना चाहिए? और तो और सामान घर ले जाने पर मिर्च पाउडर की जगह ईट का बूरा मिला लोगों को? अब मेरे सामने जो चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार हैं। उनकी हालत क्या है ये समझने की जरूरत है। यह कभी वार्ड पंच के चुनाव नहीं लड़े होंगे और विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए आए हैं ।इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है। अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर हैं। एक में विधायक को ₹50000 महीने का वेतन एवं ₹50000 का भत्ता मिलता है। विगत कार्यकाल के कुल 30 लाख रुपए मुझे वेतन के मिले। जिसमें से 15 लाख रुपए का चेक हमारे आराध्य प्रभु श्री भगवान राम के भब्य राम मंदिर के लिए मैंने राशि समर्पित की शेष बचे 15 लाख रुपए की जमीन खरीद कर जो मेरे आदर्श रहे हैं। महंत श्री सीताराम दास जी के कहे अनुसार नंदी गौशाला के लिए आने वाला जन्मदिन पर भेंट करूंगा। मैं गो भक्त हूं कि नहीं हूं साबित मुझे कोई आवश्यकता नहीं है। मुझे किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता भी नहीं है।आमेट तहसील के 154 गांव एवं चारभुजा तहसील की मीठे पानी की व्यवस्था के लिए माही डैम से पानी की व्यवस्था करने के लिए हमारी सांसद महोदया दिया कुमारी की मदद से प्रधानमंत्री मोदी एवं जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह के माध्यम से एक बहुत बड़ी योजना हमारे यहां आने वाले 2 वर्ष के अंदर लग जाएगी।
सभा में कानसिंह,बद्रीलाल रायका,रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक,सुनील गांधी,उदयसिंह,मांगू जाट,श्रवणसिंह,धनामाराज,संजयसिंह,रामसिंह,खेमजी कुमावत तुलसीराम, नैनालाल कुमावत,प्रेमसिंह,भैरूसिंह, बजरंग वैष्णव, नारायण माली,गोवर्धन पारीक,मदन पुरोहित,राजू सोनी, प्रकाश उस्ताद, नरेंद्रसिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।