भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा के एक नेता को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि चेक अनादरण के मामले में कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत यह गिरफ्तारी की गई है।
रायपुर थाने के हैडकांस्टेबल राजाराम ने बीएचएन को बताया कि मूलतया सुरास हाल रायपुर निवासी भाजपा नेता नाथूलाल 48 पुत्र बालूराम शर्मा का चेक अनादरण के एक मामले में एसीजेएम, रायपुर ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी की पालना में नाथूलाल शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शर्मा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।