जयपुर। महुआ के पुजारी की मौत के मामले में मंदिर माफी की जमीन व पुजारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सिविल लाइन फाटक पर पुजारी का शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
इससे पूर्व दोपहर एक बजे बीजेपी कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक पुजारी की शवयात्रा निकाली गई। सिविल लाइन फाटक पर पुजारी का शव रखकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी मंदिर माफी की जमीन और पुजारी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में कालीचरण सर्राफ , अरुण चतुर्वेदी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, किरोड़ीलाल मीणा और कई कार्यकर्ता शामिल हुए।