भीलवाड़ा (हलचल)। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं युवामोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने माला एव भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। भाजयुमो प्रवक्ता सुप्रीम बोहरा ने बताया कि उपचुनाव के चलते भीलवाड़ा पधारने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह एवं युवा मोर्चा जिला जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की ओर से हमीरगढ़, गंगापुर व रायपुर में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर युमो जिला उपाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, दीपक पाराशर, जिला मंत्री सद्दाम हुसैन मंसूरी, योगेश माली, शरद सिंह चौहान, बलवीर सिंह हमीरगढ़, लखन माली गंगापुर व युमो कार्यकर्ता मौजूद थे।