boltBREAKING NEWS

बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली 

बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली 

आकोला (रमेश चंद्र डाड)क्षेत्र के आकोला, गेता पारोली, श्रीपुरा, रानीखेड़ा, नाहरगढ़, दोवनी, जीवा का खेड़ा, खजीना, होलीरडा, गेगा का खेडा, चांदगढ़ सहित दर्जनों गांवों में रविवार को बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकालीÐ इससे पूर्व रात्रि को रात्रि जागरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। कस्बे में इस दिन रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली। समाज के सदस्य बरदा लाल रेगर ने बताया कि इस दिन बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा दोपहर 2:15 बजे मंदिर चौक से रवाना हुई जो गांव के प्रमुख मार्ग से होती हुई भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक पहुंची। जहां पर विशेष आरती हुई। तथा बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे नाचते हरि कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा 4 बजे मंदिर चौक पहुंची । जहां आरती हुई व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बाबू लाल रेगर, नंद लाल रेगर,रतन लाल रेगर ,गोपी लाल रेगर ,उदय लाल रेगर, रामपाल रेगर, बीरम रेगर,छोटू लाल रेगर, कमलेश रेगर, पप्पू लाल रेगर सहित समाज की बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।