boltBREAKING NEWS

बजरंग दल शौर्य यात्रा का प्रवेश भीलवाड़ा में 23 को,  आजाद चौक में होगी धर्म सभा

बजरंग दल शौर्य यात्रा का प्रवेश भीलवाड़ा में 23 को,  आजाद चौक में होगी धर्म सभा
भीलवाड़ा। 500 वर्षो के सतत संघर्ष व 4 लाख रामभक्तो के बलिदान के पश्चायत श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में जनवरी माह में मर्यादा पुरषोत्तम श्री रामचंद्र जी का भव्य विशाल मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष में एवम विश्व हिंदू परिषद के सृष्टि पूर्ति 60 वर्ष का स्वर्णिम शुभ अवसर पर पूर्ण होने जा रहा है इस हेतु अखिल भारतीय योजना अनुसार संपूर्ण भारत वर्ष में अयोध्या जी से प्रारंभ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित श्री राम दरबार शौर्य जागरण यात्रा भारत वर्ष के प्रत्येक जिला केंद्रों पर आयोजित होगी इस हेतु शौर्य जागरण यात्रा का आगमन भीलवाड़ा जिले में 19 सितम्बर से लेकर 23 सितम्बर तक यात्रा भीलवाड़ा जिले मे रहेगी। शौर्य यात्रा सर्वप्रथम गुलाबपुरा में प्रवेश करेगी। 20 तारीख को यह यात्रा अटाली,शंभूगढ़,बदनोर,आसींद,दौलतगढ़,से करेड़ा में बड़ी सभा रहेगी व 21 तारीख से सुबह यात्रा प्रारंभ होकर रायपुर,कोशीथल, व दोपहर में गंगापुर में एक बड़ी सभा रहैगी पुर,मांडल,बनेड़ा व शाहपुरा मे बड़ी सभा रहेगी 23 तारीख से यात्रा पंडेर,जहाजपुर,काछोला,त्रिवेणी,बीगोद,सवाईपुर,सुवाणा होते हुवे भीलवाड़ा महानगर के अहिंसा सर्कल पर दोपहर 3.00 बजे तक पहुंचेगी यहां से वाहन रैली के रूप में रथ का भव्य स्वागत के साथ ढोल नगाड़ों के साथ शहर में प्रवेश रहेगा। शौर्यं यात्रा  सिद्धिविनायक हॉस्पिटल,से सांगानेरी गेट, शहीद चौक धानमंडी बड़े मंदिर,सराफा बाजार,महाराणा टॉकीज,बजरंगी चौराहे से आजाद चौक में संपन्न होगी। तत्पश्चात साय 4.00 बजे से विराट सभा का आयोजन रहेगा। विराट धर्म सभा में भीलवाड़ा महानगर के 7 स्थानो से भगवा वाहन रैली निकलेगी जो शहर मुख्य मार्गो से होते हुई आजाद चौक विशाल सभा मे भाग लेगी। भगवा वाहन रेली बलराम व्यायामशाला, कावाखेड़ा, शास्त्री नगर,बगता बाबा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल रोड़,रावला चौक सांगानेर,श्रीराम मन्दिर छोटी पुलिया सुभाष नगर, मालोला चौराहा,कुम्भा सर्कल,बालाजी मन्दिर,मीरा सर्कल के पास से दोपहर 3.00 प्रारंभ होगी। सभी प्रखंडों को 1000-1000 कार्यकर्त्ता पहुंचे ऐसा लक्ष्य दिया गया। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर भीलवाड़ा शहर के प्रत्येक गली मोहल्लों में कार्यकर्ता घर घर जाकर पत्रक बाटने का कार्य कर रहे हे। साथ ही शहर के धार्मिक सामाजिक एवम व्यापारिक संगठनों को भी कार्यक्रम में भाग लेवे इस हेतू निमंत्रण पत्र देने का कार्य चल रहा हे। कार्यक्रम के निमित प्रशासन को भी सारी सूचना जारी कर दी गई हैं।