सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- चित्तौड़ जिले की बानोड़ा बालाजी के यहां आयोजित होने वाले श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ में भाग लेने के लिए क्षेत्र के गांवों से भगवान के बेवाण रवाना हुए | क्षेत्र के सवाईपुर, कंवलियास, गेगा का खेड़ा, सोपुरिया, आकोला, होलीरडा, गेता पारोली, खजीना, चांदगढ, जीवा का खेड़ा, नाहरगढ़, रानीखेड़ा, सुरास सहित दर्जनों गांवो के भगवान के बेवाण बानोड़ा बालाजी ( बेंगू ) में होने वाले 1206 कुण्डिया श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ में भाग लेने हेतु रवाना । आज गेगा का खेड़ा गांव से भगवान लक्ष्मी नाथ की शोभायात्रा 10:15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक से रवाना हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे नाचते गाते हुए चल रहे थे | सभी भगवान के बैवाण दोपहर बाद छंवरा का हनुमान मंदिर बड़लियास पहुंचेंगे, जहां पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया तथा अल्पाहार दिया और उसके बाद सभी एक साथ रवाना होकर बानोड़ा बालाजी के यहा जायेगी | इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया, ढोल नगाड़ों के साथ भगवान के भगवान रवाना हुए, जहां 2 जून को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी |