भीलवाड़ा BHN
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान भीलवाड़ा में पूरी तरह से निष्फल नजर आया। शहर के सभी मुख्य बाजार रोजाना की तरह खुले और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित यातायात के अन्य साधन भी सामान्य दिनों की तरह आवाजाही करते हुए नजर आए। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर जिला पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट रहा। इस बीच बरसात के कारण बाजारों में भीड़भाड़ कम देखने को मिली।
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में सेना भर्ती के युवा आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सोमवार को भारत बंद के आह्वान को लेकर भीलवाड़ा जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर रहा।