बारां (फ़िरोज़ खान)।संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के नवलपुरा गांव निवासी राकेश कुमार मीणा ने दूसरे अटेम्प में 507 वीं रेंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। राकेश पहले से आरएएस है। और वर्तमान में कोटा जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर पदस्थापित है। राकेश की दो बहन है, इनमें एक बहिन राजकुमारी संस्कृत की सेकंड ग्रेड टीचर और दूसरी बहिन सरिता मीणा बारां जिला परिषद में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। पिता श्रवण लाल मीणा कृषक है और माता कमलेश बाई गृहणी है। बड़े भाई मनोज कुमार मीणा अध्यापक है।
राकेश ने कक्षा दसवीं तक की शिक्षा सीसवाली स्कूल में व 12 वीं की शिक्षा कोटा महावीर नगर स्थित आदर्श बाल निकेतन विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से गणित और कम्प्यूटिंग में इंजीनियरिंग की।राकेश बारां जिले के शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर भी सीडीपीओ के पद पर कार्य चुके है।नवलपुरा गांव सीसवाली से महज 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है और छत्रपुरा ग्राम पंचायत का गांव है।एक छोटे से गांव से चयन होना बड़ी बात है।