भीलवाडा । राजस्थान सरकार द्वारा 0-18 वर्ष तक के अनाथ, एकलमहिला, दिव्यागंजन एंव अन्य 7 श्रेणियों के लाभार्थियों को पालनहार योजना के माध्यम से 500 से 2500 रू प्रतिमाह सहायता राषि दी जाती है। उक्त योजना में प्रत्येक वर्ष जुलाई में बच्चों के विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन नवीनीकरण करवाना आवष्यक है ताकि नियमित रूप से भुगतान मिलता रहें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सभी पालनहार लाभार्थी जिन्होंने वर्ष 2021-22 का वार्षिक नवीनीकरण जो कि माह जुलाई 2021 में करवाया जाना था, अभी तक नहीं करवाया वो नजदीकी ई-मित्र पर विद्यालय से बना नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र ले जाकर अपने आवेदन का नवीनीकरण करवाना सुनिष्चित करें। ताकि उन्हें इस वर्ष का लंबित भुगतान किया जा सकें।
अभी भी जिले के 2858 पालनहारों के 4155 बच्चों ने नवीनीकरण नहीं करवाया है जिसके कारण उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।