boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सरकारी योजना का लाभ ले रहे ऐसे लोग सावधान, राशन कार्ड से हटाए जाएंगे नाम; तैयारियां शुरू होगा सत्यापन

सरकारी योजना का लाभ ले रहे ऐसे लोग सावधान, राशन कार्ड से हटाए जाएंगे नाम; तैयारियां शुरू होगा सत्यापन

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पात्र गृहस्थी योजना से जुड़े राशनकार्ड विभाग के रडार पर है। इन राशन कार्डों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अपात्रों को योजना से बाहर किया जाएगा। शासन के आदेश के बाद आपूर्ति विभाग हरकत में आ गया है।जिले में पात्र गृहस्थी योजना से 222077 परिवार जुडे हुए हैं। इन परिवारों के 1004702 लोगों को शासन से निशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इनमें से तमाम परिवार ऐसे हैं, जिनके बुजुर्ग सदस्योंं की मृत्यु हो जाने या फिर परिवार की बेटी की शादी हो जाने के बाद भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटाया गया है। इनके हिस्से का राशन लिया जा रहा है। 
 इससे ऐसे तमाम परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन्हें राशन की आवश्यकता है। लेकिन लक्ष्य निर्धारित होने से वे योजना में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। शासन ने ऐसे लोगों के नाम को सूची से हटाने के लिए अब घर-घर जाकर सर्वे अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड के आधार पर टीमों का गठन किया जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के आधार पर टीमों को लगाया जाएगा।