जैसलमेर। नाचना थानांतर्गत जिये वाली गांव में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी सहित भाभी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया जिये वाली गांव में सुबह महिला गंवरी (30) का पांव फिसल गया और वह 15 फ़ीट गहरी पानी की डिग्गी में गिर गई। चिल्लाने पर पास में ही काम कर रहा उसका देवर रमेश (23) भाग कर आया और अपनी भाभी को बचाने की कोशिश में डिग्गी में कूद गया। पति और उसकी भाभी को डूबता देख रमेश की पत्नी रानी भी उन दोनों को बचाने के लिए डिग्गी में कूद गई। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। तीनों को तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई।