भीलवाड़ा हलचल।श्री मसानिया भैरव नाथ मंदिर विकास समिति की ओर से रविवार को पंचमुखी मुक्तिधाम स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में बाबा भैरव को आकर्षक अन्न का चोला चढ़ाया गया। समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि भैरव बाबा को चोला चढ़ाने के बाद गुप्त नवरात्रा के समापन पर 101 कन्याओं को भोजन कराया गया। मंदिर में सुबह से शाम तक भैरव बाबा के नयनाभिराम श्रृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे। मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने भैरव भैरव बाबा की महा आरती की आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर में हर रविवार को विशेष आयोजन होते हैं। पुजारी संतोष कुमार ने भैरव भक्तों से अधिकाधिक संख्या में रविवार को होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। आज के कार्यक्रम में अनिल नैनावटी, सुंदर खेतवानी, आनंद कुमार चन्नाल, संजय निर्मल, दिनेश मेहता, राजकुमार सिंधी सहित कई यजमानों का सहयोग रहा।