भीलवाड़ा। श्री हठीले हनुमान मांदिर एवं सुंदरकांड परिवार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। मंदिर के दीपक व विजय ने बताया कि मंदिर पंडित व गुरुदेव बालकिशन शर्मा के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, मंदिर में विभिन्न आयोजन होंगे। जिनमें 21 सितंबर को रात 8 बजे से भजन संध्या व 22 सितंबर को शाम 7 बजे ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती व मावे का केक काटा जाएगा।